China में सरकार की कोशिश के बाद भी क्यों कम हो रही हैं शादियां? 12 बरसों में घटकर आधी रह गईं

  • 1:57
  • प्रकाशित: फ़रवरी 10, 2025

Less Marriages In China: चीन की सरकार एक नई चिंता में हैं. चीन की आबादी करीब 140 करोड़ है. भारत के बाद वो दूसरे नंबर पर है लेकिन चीनी सरकार इस बात से परेशान है कि वहां के नौजवान शादी करने और परिवार बढ़ाने से कतरा रहे हैं. वहीं चीनी सरकार चाहती है कि देश की आबादी थोड़ा बढ़े.

संबंधित वीडियो