हरियाणा के चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. 90 सीटों वाली विधासभा के लिए 21 अक्टूबर को वोट पड़ने हैं. वहां बीजेपी ने बुधवार को अपने धमाकेदार चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने वहां एक दिन में एक दो नहीं, तीन रैलियां कर डालीं- कैथल, भिवानी और रोहतक में. वे 14 अक्टूबर को चार और रैलियां करेंगे- फतेहाबाद, पचंकुला, करनाल और गुड़गांव में. इसके अलावा प्रधानमंत्री की 4 रैलियां तय हैं.