तमिलनाडु के तूतीकोरिन में विरोध प्रदर्शन कर रही जनता पर गोली चलाने पर तमिलनाडु सरकार की कड़ी आलोचना हो रही है. पुलिस ने विरोघ कर रही जनता पर गोली चलाई जिसमें 9 लोगों की मौत हुई. कुल 11 लोग मारे गए हैं. तमिलनाडु में स्टरलाइट प्लांट के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन को 100 दिन हो गए हैं और विरोध अचानक शुरू नहीं हुआ है, ये दशकों पुराना है ताजा विरोध प्लांट के विस्तार को लेकर शुरू हुआ है. स्टरलाइट कॉपर प्लांट को बंद करने की मांग है. DMK ने इसकी जलियावाला बाग हत्याकांड से तुलना की है.