तमिलनाडु के तूतीकोरिन में मंगलवार को हिंसक प्रदर्शन में 11 लोगों की मौत के बाद हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए हैं. हिंसा के दौरान की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें सादे कपड़ों में पुलिसवाले गोलियां चलाते देखे जा सकते हैं. इस दौरान ये भी कहा जा रहा है कि कम से कम एक व्यक्ति की मौत होनी चाहिए. इस बीच मद्रास हाइकोर्ट ने स्टरलाइट के प्लांट-2 के निर्माण पर रोक लगा दी है. ये रोक 23 सितंबर तक लगाई गई है. हाइकोर्ट ने कहा है कि 4 महीने में प्लांट पर्यावरण की मंजूरी हासिल करे. साथ ही हाइकोर्ट ने ये भी कहा है कि जनसुनवाई और पर्यावरण मंजूरी के बाद ही निर्माण फिर से शुरू हो सकता है.