न्यूज टाइम इंडिया : यूपी में 10वीं सीट का दंगल किसके नाम?

  • 13:51
  • प्रकाशित: मार्च 23, 2018
राज्यसभा के चुनाव 16 राज्यो की 58 सीटो के लिये चुनाव हुए 33 लोग निर्विरोध चुन लिये गये लेकिन 25 सीटों के लिए वोटिग हुई. लेकिन उत्तरप्रदेश और झारखण्ड में आपत्तियो के चलते काउन्टिग को कुछ देर पहले रोकनी पड़ी थी. लेकिन अब खबर यह है कि यूपी में काउन्टिग शुरु हो गई है. यूपी में तीन मामले है जिनमें अनिल सिह, नितिन अग्रवाल और बीजेपी की सहयोगी राजभर पारटी के कैलाश सोन्कर ने बीजेपी को वोट नही दिया है

संबंधित वीडियो