जब वी मेट, ओएमजी, चंदू चैम्पियन जैसी फिल्मों और ओटीटी पर कई सीरीज में अदाकारी का जादू चला चुके ब्रजेंद्र काला ने फिल्म में इंडस्ट्री में बड़े से बड़े सितारों के साथ काम किया है. एनडीटीवी से खास बातचीत में उन्होंने रिहर्सल और फिल्म के सेट से कई बिहाइंड द सीन सीक्रेट और किस्से शेयर किए.