Sambhal Violence: कुश्ती के चैंपियन, कुश्ती में चैंपियन, स्पोर्ट्स कोटे से चयन, आजम खान से बहस...कौन हैं संभल के डिप्टी SP अनुज चौधरी? ये नाम संभल हिंसा के बाद से ही काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। डिप्टी एसपी अनुज चौधरी का एक बयान काफी तेजी से वायरल हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि पुलिस को भी आत्मरक्षा का अधिकार है, पुलिसकर्मी मरने के लिए पुलिसबल में भर्ती नहीं हुए. उनके कहे ये शब्द सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. डिप्टी एसपी अनुज चौधरी ने अपने बयान में ये भी कहा कि पुलिसकर्मियों के भी बच्चे और परिवार हैं. उनके बयान में तीखे सवाल भी थे, जिसमें वो पूछते हैं कि क्या हमारा यानी पुलिसकर्मियों का परिवार नहीं होता? संभल में 4 से 6 घंटे क्या हालात रहे, पहले उसे देखना चाहिए.