पूर्वांचल में किसका पलड़ा भारी? जातीय समीकरण की बड़ी भूमिका?
प्रकाशित: मार्च 01, 2022 10:30 PM IST | अवधि: 12:00
Share
पूर्वांचल में 19 जिले हैं और उसकी राजनीति किस तरह से बदलती और बिगड़ती है, उसकी राह गोरखपुर से मिलती है. हम यहां बात करेंगे कि इस बार जातीय गणित किसके पक्ष में है? इसके बाद हम 'ऑपरेशन गंगा' और 'ऑपरेशन दंगा' के बारे में बात करेंगे.