Donald Trump 2.0: ट्रंप की बातों से लगता है कि अमेरिका में अब वो जो चाहेंगे, वो कर लेंगे। मैं चाहे ये करूं, मैं चाहे वो करूं, मेरी मर्जी वाले अंदाज में। लेकिन ये सब बहुत आसान नहीं है। उसकी वजह ये है कि अमेरिका में छह ऐसी चेक एंड बैंलेस हैं जो ट्रंप को नियंत्रण में रख सकते हैं।