कोवैक्सीन देते वक्त कंसेंट फॉर्म हम पुष्टि के लिए भरवा रहे हैं : डॉ. वीके पाल

  • 2:13
  • प्रकाशित: जनवरी 16, 2021
सबसे बड़े कोरोना टीकाकरण अभियान (Vaccination Drive in India) को लेकर NDTV से डॉ वीके पॉल ने बात की. डॉ वीके पॉल केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई COVID-19 वैक्सीन एक्सपर्ट कमिटी के अध्यक्ष हैं. उन्होंने कोवैक्सीन लगवाने वाले लोगों से भराए जा रहे कंसेंट फॉर्म के बारे में कहा, कोवैक्सीन को जब ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने अपनी अथॉराइजेशन दी है, तो उन्होंने ये कहा है कि इसको देते हुए हम क्लिनिकल ट्रायल मोड की तरह ट्रीट करेंगे. इसके दो मायने हैं. पहला- हम एक्टिव कंसेंट देंगे. इसके बाद हम कुछ-कुछ दिन पर पूछते रहेंगे कि किसी व्यक्ति को वैक्सीन लेने के बाद कोई दिक्कत तो नहीं हुई. इसमें हम ऐसा एक डेटा बनाने के लिए कर रहे हैं. ताकि पुष्टि हो सके.”

संबंधित वीडियो