मीडिया में घनघोर चर्चा के बाद राज्य सभा में अगुस्ता वेस्टलैंड रिश्वतकांड पर चर्चा हुई। चर्चा से पहले इस तरह से समां बांधा गया कि एक से एक सबूतों के तीर चलेंगे। कभी इधर से कोई घायल होगा तो कभी उधर से घायल होगा। किसी के पास जवाब नहीं होगा और अदालत से पहले फैसला अभी और इसी वक्त हो जाएगा।