Bihar INDIA Alliance में कहां फंसा सीट बंटवारे का पेंच?

  • 13:15
  • प्रकाशित: मार्च 21, 2024
आज कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने  लालू यादव लालू यादव से मुलाकात की. उन्होंने कहा  कि अगले 24 से 48 घंटो में सीट शेयरिंग को लेकर जो भी बात है स्पष्ट हो जाएगी. अखिलेश सिंह ने कहा  congress चाहती है की कम से कम उन्हें दस से ग्यारह सीटें दी जाए, लेकिन जो RJD की तरफ से उन्हें सीटों का offer या सीटों की सूची दी गई है वो मात्र छह से आठ सीटों की है. दूसरी जो congress को सबसे बड़ी  दिक्कत हो रही है की उनका कहना है RJD के द्वारा उन्हें वैसी सीट दी गई है जहाँ पर उनके पास कोई अच्छा उम्मीदवार भी नहीं है.

संबंधित वीडियो