कहां तलाश रही है पुलिस? दफ्तर में बैठे हैं शौकीन

  • 2:42
  • प्रकाशित: अप्रैल 11, 2015
अपराधी नीरज बवाना के मामा और पूर्व विधायक रामवीर शौकीन को पुलिस ढूंढने के दावे कर रही है, लेकिन मीडिया वालों को शनिवार वो अपने घर और दफ्तर में आसानी से मिले। उनका दावा है कि वो बेकसूर हैं, तो क्यों छिपते फिरें।