समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का इन दिनों कुछ अता-पता नहीं है. वे चुनाव के बाद से ही कम दिखाई दिए हैं और सिर्फ 3 बार संसद पहुंचे हैं. माना जा रहा है कि वे कुछ निजी काम से देश से बाहर गए हैं और बुधवार को वापस आ जाएंगे. उनके बारे में उनके घर के बाहर या दफ्तर में जाकर पता करने पर भी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल सकी है. पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि वे दिल्ली में हो सकते हैं.