Saif Ali Khan Injuries: सैफ अली खान मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं और उन्होंने पुलिस में बयान दर्ज करवाया है. अपने बयान में सैफ अली खान ने खुलकर बताया आखिर उस रात हुआ क्या था. कैसे उनपर हमलावर हावी हो गया और परिवार को बचाने के चलते वो बुरी तरह से घायल हो गए. सैफ की मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें पांच जगह चोटें आने का खुलासा हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, सैफ को पीठ पर बाईं तरफ, बाईं कलाई, गर्दन पर दाहिनी तरफ, दाएं कंधे और दाहिनी कोहनी पर चोटें आई हैं. ये चोटें गंभीर नहीं हैं. सैफ की पीठ पर बाईं तरफ 0.5-1 सेंटीमीटर की चोट आई है. बाईं कलाई पर 5 से 10 सेंटीमीटर की चोट आई है. इसके अतिरिक्त, सैफ की गर्दन पर दाहिनी तरफ 10-15 सेंटीमीटर की चोट आई है. जबकि दाएं कंधे पर 3-5 सेंटीमीटर की चोट आई है. सबसे बड़ी चोट उनकी कोहनी पर है, जहां पांच सेंटीमीटर की की है