मोदी सरकार का एक काम जो दिख रहा है वो है सड़कें बनाने का. आए दिन नए हाइवे बनाने की घोषणाएं हो रही हैं. 23 जुलाई को मध्यप्रदेश के गुना में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, चंबल एक्सप्रेसवे और भोपाल-इंदौर न्यू एक्सप्रेसवे बनाने से जुड़ी तीन परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ. उद्घाटन से ज़्यादा ये कार्यक्रम इसलिए चर्चा में आया कि इस दौरान कांग्रेस के स्थानीय विधायक को सुरक्षाकर्मियों ने धक्के मारकर मंच से उतार दिया. स्थानीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को तो कार्यक्रम का न्योता भी नहीं दिया गया. एक ख़ास बात और. हज़ारों करोड़ की इन घोषणाओं के बीच स्थानीय गांव वाले पार्वती नदी पर एक पुल की घोषणा की आस में बैठे रहे, लेकिन निराश ही हुए... सत्तर साल का उनका ये इंतज़ार अभी और कितना लंबा होगा कहना मुश्किल है.