Elon musk का Mars पर इंसानी बस्तियां बसाने का सपना कब तक होगा पूरा? | Mars Colonization | Space

  • 5:58
  • प्रकाशित: मार्च 10, 2025

Elon Musk On Mars Colonization: 'चलो मंगल पर चलते हैं.' मार्स को लेकर Elon Musk का हालिया Tweet एक बार फिर से चर्चा में है. वजह ये है कि इस Tweetमें मस्क का वो सपना छुपा है. जिसको पूरा करने के लिये मस्क अपना सब कुछ दांव पर लगाने को तैयार हैं. दरअसल, मस्क का सपना है कि Mars पर बस्तियां हों, सड़कें, गाड़ी , इंडस्ट्री और दुकाने हों और घर बनाकर लाखों लोग मंगल पर बिल्कुल ऐसे रहने लग जाएं जैसे धरती Earth पर रहते हैं. हांलाकि, मंगल पर शहर बसाने का एलन मस्क का यह सपना नया नहीं है. लेकिन इसमें नया ये है कि हाल-फिलहाल में मंगल को लेकर अब कुछ ऐसे वैज्ञानिक संकेत मिल रहे हैं जिसको लेकर ये कहा जा रहा है कि मार्स पर इंसानों को बसाने का मस्क का सपना अब जल्दी हीं पूरा हो सकता है. मस्क के इस सपनें की यह कहानी हकिकत में अब कितनी आगे बढ़ गई है, इसका अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि अंतर्राष्ट्रिय पटल पर अब मंगल को लेकर दंगल भी शुरु हो चुका है. बिल्कुल उस मुहावरे की तर्ज पर की गांव बसा नहीं लुटेरे आ धमके. ऐसा हम इसलिये कह रहे हैं कि अब यह सवाल भी उठने लगा है कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा और मंगल पर इंसानों को बसाने का मस्क का सपना पूरा होता है तो ऐसी स्थिति में मंगल पर किसका हक होगा? कौन होगा मंगल का मालिक? क्या सिर्फ अमेरिका America और Elon Musk? या दुनिया के अन्य देशों का भी मंगल पर हक होगा?

संबंधित वीडियो