पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही है. दुनिया के टॉप साइंटिस्ट दिन रात इस खतरनाक वायरस का इलाज ढूंढ रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल की शुरुआत तक एक कारगर वैक्सीन मिल सकेगी. दुनिया भर में करीब 48 वैक्सीन क्लीनिकल ट्रायल फेज में हैं. इस एपिसोड के जरिए कब तक मिल सकती है कोरोना की वैक्सीन और आप तक कब पहुंचेगी.