NDTV Khabar

...जब ट्रैफिक पुलिसवाले ने उठाया पीएम मोदी के 'चौकीदार' नारे पर सवाल

 Share

उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए दो चरण का मतदान बाकी है. इस बीच प्रणय रॉय और उनकी टीम ने प्रदेश के मतदाताओं की राय जानने की कोशिश की. कार्यक्रम के दौरान उन्‍होंने एक पुलिसवाले से बात की. पुलिसकर्मी ने कहा, जिसकी कोई औलाद नहीं, वैसा आदमी अगर देश का प्रधानमंत्री और मुख्‍यमंत्री बने, वो दूसरे गरीबों को क्‍या जानेगा. हमारे मोदी जी कहते हैं कि मैं चौकीदार हूं. दाऊद आया बम ब्‍लास्‍ट कर के भाग गया, पकड़ा नहीं गया. माल्‍या 900 करोड़ लेकर फरार, नीरव मोदी 1100 करोड़ लेकर फरार और पुलिस जो है बिना हेलमेट वालों को पकड़ रही है, चोर नहीं पकड़ रही है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com