उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के लिए दो चरण का मतदान बाकी है. इस बीच प्रणय रॉय और उनकी टीम ने प्रदेश के मतदाताओं की राय जानने की कोशिश की. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक पुलिसवाले से बात की. पुलिसकर्मी ने कहा, जिसकी कोई औलाद नहीं, वैसा आदमी अगर देश का प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बने, वो दूसरे गरीबों को क्या जानेगा. हमारे मोदी जी कहते हैं कि मैं चौकीदार हूं. दाऊद आया बम ब्लास्ट कर के भाग गया, पकड़ा नहीं गया. माल्या 900 करोड़ लेकर फरार, नीरव मोदी 1100 करोड़ लेकर फरार और पुलिस जो है बिना हेलमेट वालों को पकड़ रही है, चोर नहीं पकड़ रही है.