2 अक्तूबर 2017 के लाइव मिंट और कई मीडिया वेबसाइट पर पीयूष गोयल का बयान छपा था कि वे एक साल के भीतर रेलवे के सिस्टम में 10 लाख रोज़गार पैदा कर देंगे. रेल मंत्री ने दिल्ली में हुए इंडिया इकोनोमिक समिट में कहा था. लाइव मिंट के अनुसार उन्होंने कहा था कि ट्रेक के नवीनीकरण और सुरक्षा के क्षेत्र में ही 2 लाख रोज़गार का सृजन हो सकता है। इस बात के डेढ़ साल से अधिक हो चुके हैं, रेल मंत्री बता दें कि ट्रैक के नवीनीकरण और संरक्षा में 2 लाख लोगों को रोज़गार दिया है या नहीं. 12 महीने में दस लाख रोज़गार पैदा करने की बात करने वाले गोयल अभी तक दो साल में एक लाख बहाली की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए हैं. आज तक पता नहीं चला कि दस लाख नौकरी देने वाले उस बयान का क्या हुआ. कम से कम रेलवे के कांट्रेक्टरों से मांग कर ही हिसाब दे देते कि किसके यहां कितने और किस स्तर के कर्मचारी काम पर लगे हैं. पांच मिनट का काम था.