Independence Day Special: कवि प्रदीप ने देशभकित के कई गीत लिखे जो आज भी 15 अगस्त और 26 जनवरी जैसी तारीखों पर बजाये जाते हैं. ऐसे गीतों से जुडे कुछ बडे ही दिलचस्प किस्से हैं जिन्हें उनकी बेटी मितुल प्रदीप ने एनडीटीवी से साझा किये. गाना "ऐ मेरे वतनव के लोगों..." कवि प्रदीप ने एक सिगरेट के डिब्बे पर लिखा था. गाने की पंक्तियां उस वक्त उन्हें सूझी जब वे मुंबई के माहिम में चहलकदमी कर रहे थे और उनके पास नोटबुक नहीं थी. ये गाना लता मंगेश्कर और आशा भोसले दोनों को एक साथ गाना था लेकिन रिकॉर्डिंग से ऐन पहले दोनों बहनों में तकरार हो गयी और आशा भोसले रोते हुए स्टूडियो छोड कर चलीं गयीं. गीत - "आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकीं हिंदुस्तान की...." को पाकिस्तान में चुरा लिया गया और उसे शब्द इस तरह बदले गये - "आओ बच्चों सैर कराएं तुमको पाकिस्तान की" गीत "दूर हटो ऐ दुनिया वालों..." को सिनेमाघर में दर्शकों की मांग पर बार बार रिवाइंड करके दिखाया जाता था. इस गाने पर अंग्रेजों ने कवि प्रदीप के खिलाफ अरेस्ट वारंट निकाल दिया था. एक पुलिस अधिकारी ने गीत में मौजूद जर्मन और जापानी शब्दों का हवाला देकर उन्हें गिरफ्तार होने से बचा लिया.