केके ने कैमरों से दूर भागने के सवाल पर जब दिया था कमाल का जवाब (प्रसारित: अगस्त 2015)

केके के हिट गानों की फेहरिस्‍त बहुत ही लंबी है. उन्‍हें कैसे गाने में ब्रेक मिला और कैसे उनके करियर की शुरुआत हुई. ऐसे ही सवालों के साथ हमारे सहयोगी प्रशांत सिसोदिया ने साल 2019 में केके से बातचीत की थी. इस इंटरव्‍यू के दौरान केके ने अपने बारे में बहुत सी ऐसी बातें बताईं, जिन्‍हें शायद ही कोई जानता हो. आपके लिए पेश हैं उसी इंटरव्‍यू के अंश. 

संबंधित वीडियो