जो दिखे, जरूरी नहीं वह सच हो

  • 6:16
  • प्रकाशित: जुलाई 17, 2017
14 जुलाई को एक ख़बर छपी कि दुनिया भर में भारत की जनता सबसे ज़्यादा अपनी सरकार में भरोसा करती है. पहले यह खबर अमरीकी बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स में छपी फिर वहां से भारत के मीडिया में धारा प्रवाह बहने लगी. पहले जो छपा उसके बारे में बताते हैं, क्योंकि मुमकिन है कि ज़्यादातर हिन्दी और क्षेत्रीय अखबारों ने छापने के बाद सुधार न किया हो और आप ग़लत जानकारी में भरोसा करने लगे हों.

संबंधित वीडियो