रफ्तार : इस साल ऑटो एक्‍स्‍पो में क्‍या होगा खास, फोर्ड ने लॉन्‍च की फ्रीस्‍टाइल

  • 15:50
  • प्रकाशित: फ़रवरी 03, 2018
रफ्तार के दीवाने हर साल होने वाले ऑटो एक्‍स्‍पो का इंतजार करते हैं. 2018 में 14वें ऑटो एक्‍स्‍पो का आयोजन हो रहा है. दर्शकों के लिए यह 9 से 14 फरवरी तक आयोजित होगा जबकि 7 और 8 फरवरी मीडिया डे होंगे. अभी तक की जानकारी के अनुसार इस ऑटो एक्‍स्‍पो में करीब 24 गाड़ियां लॉन्‍च होंगी. वहीं दूसरी ओर फोर्ड ने ऑटो एक्‍स्‍पो से पहले ही अपनी नई कार फ्रीस्‍टाइल पर से पर्दा उठा दिया है. कंपनी इस बार एक्‍स्‍पो में शामिल नहीं हो रही है.

संबंधित वीडियो