मुंबई के शिवाजी मैदान में गुरुवार शाम ठाकरे सरकार का शपथ ग्रहण होगा. उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. अब तस्वीर साफ हो गई कि डिप्टी सीएम एक ही होगा, वो भी एनसीपी का. जबकि कांग्रेस को स्पीकर का पद मिलेगा. एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने बताया है कि तीनों पार्टियों से एक-दो मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. वहीं इस खबर के सामने आने के बाद कि राहुल और सोनिया गांधी शपथग्रहण में नहीं आएंगे, उन्हें न्योता देने खुद उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे दिल्ली आए. उन्होंने सोनिया गांधी के अलावा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से भी मुलाकात की. वहीं शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण की तैयारियां जारी हैं. शपथ ग्रहण में किसानों के परिवार वालों को बुलाया गया है जिन्होंने आत्महत्या कर ली थी. विपक्ष के कई बड़े नेता इस शपथग्रहण में नजर आ सकते हैं.