दिल्ली के पुराने किले में तीन हजार साल पहले की सभ्यता के निशान मिले हैं. जिसको अब G20 के देशों को भी दिखाने की तैयारी हो रही है. पुराने किले में पांडवकालीन शहर इंद्रप्रस्थ के क्या क्या निशान मिले हैं और इस साइट पर पूर्व मौर्य काल से लेकर मुगलकाल तक का क्रमिक विकास कैसे हुआ...देखिए रवीश रंजन शुक्ला की खास रिपोर्ट...