लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है. सभी पार्टियां जनता तक अपनी बात पहुंचाने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ना चाहती है. साथ ही साथ प्रचार के दौरान एक पार्टी दूसरी पार्टी पर टिप्पणी करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ रही है. इस बार इंडिया और एनडीए गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. हालांकि, इंडिया गठबंधन के लिए यह चुनाव अपने सहयोगियों की वजह से और रोचक हो गया है. बात अगर पश्चिम बंगाल की करें तो यहां टीएमसी और कांग्रेस दोनों अलग-अलग उम्मदवार उतार रही हैं. खास बात ये है कि टीएमसी और कांग्रेस इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. लेकिन बंगाल में सीटों को लेकर दोनों पार्टियों में कोई बात नहीं बन पाई है. लिहाजा अब दोनों ही पार्टियां चुनाव में अपने बल पर उतरी हैं.