नोटबंदी का फैसला देश के लिए कितना फायदेमंद था इसे लेकर अब सवाल खड़े होने लगे हैं. नोटबंदी करते समय यह दावा किया गया था कि ऐसा करने से कालेधन को खत्म हो जाएगा, जाली नोट भी खत्म हो जाएगा. यह भी कहा गया कि ऐसा करने से आतंकवाद और नक्सलवाद पर लगाम लगेगी. इसके अलावा भी कई बाते कई गई. लेकिन अब आरबीआई की रिपोर्ट ने कई बड़े चौकाने वाले खुलासे किए हैं. इस रिपोर्ट के मुताबिक 500 रुपये और 1000 रुपये के 99.3 फीसदी वापस आ गए हैं. इस मुताबिक नोटबंदी जिस वजह से की गई वह फेल हो गई है.