UP By Elections: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव होने वासे हैं. इसी बीच Akhilesh Yadav ने दावा किया है कि सभी 9 सीटों पर INDIA उम्मीदवार सपा के सिंबस पर चुनाव लड़ेंगे. इस दावे के बाद कास लगाए जा रहे हैं कि कहीं गठबंधन में कोई तनाव तो नहीं चल रहा. इसे लेकर सपा प्रवक्ता Udaiveer Singh ने बताया कि बात सीट की नहीं जीत की है.