कई वीकेंड्स के मौकों पर क्रिप्टो बाजार के क्रैश होते हुए देखा है. इससे जुड़े ट्रेडर्स अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसी जानकारियां साझा करते हैं. क्या कारण है कि ऐसा सप्ताह खत्म होने के मौके पर ही होता है. और उस खनन का हमारे पर्यावरण पर क्या असर पड़ेगा जिसके कारण टेस्ला ने बिटकॉइन को भुगतान के मोड के रुप में रोक दिया है. NDTV के अरुण सिंह ने बात की मार्केट विशेषज्ञ से.