सैकड़ों घर ज़मींदोज़ हो चुके हैं, जलने के कारण कारों का सिर्फ़ ढांचा बचा हुआ है, एटीएम पिघल गए हैं और तेज़ हवाओं से पेड़ गिर गए हैं.लॉस एंजेलिस के अधिकारियों ने स्थानीय स्वास्थ्य इमर्जेंसी की घोषणा कर दी है और कहा है कि हवा की गुणवत्ता बेहद ख़राब है. यहां का आसमान राख के बारीक कणों और धुएं की चादर से ढंक गया है.