2000 Rupees के नोट वापस लेने पर क्या है पटना के लोगों की राय?
प्रकाशित: मई 20, 2023 07:52 PM IST | अवधि: 1:55
Share
दो हजार रुपये के नोट पर सरकार ने बड़ा फैसला किया है. दो हजार रुपये के नोट को चलन से बाहर किया जा रहा है और अब ये नहीं छपेंगे. हालांकि, दो हजार के नोट वैध बने रहेंगे. रिजर्व बैंक ने तीस सितंबर तक नोट बदलवाने की सलाह दी है.