चुनाव आयोग की तारीख लीक हो जाती है, सीबीएसई की परीक्षा के सवाल लीक हो जाते हैं. सीईसी से लेकर सीबीएसई तक लीक ही लीक है. लीकमय भारत बन गया है. देश भर के 16 लाख 40 हज़ार बच्चे सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा देकर बुधवार को जब घर पहुंचे और इम्तहान ख़त्म होने के बाद पार्टी करने की तैयारी कर रहे थे तभी इम्तहान रद्द होने की ख़बर ने उन्हें कंपा कर रख दिया. 28 मार्च को गणित के पर्चे के साथ परीक्षा समाप्त होनी थी लेकिन इस फैसले ने लाखों मां बाप और बच्चों को झकझोर दिया है.