क्या है International Big Cat Alliance IBCA जिसे अब भारत ने कैबिनेट की बैठक में हरी झंडी दी है. बाघों को बचाने के लिए चलाए गए प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने 2023 में इसका ऐलान किया था. ये असल में भारत की पहल पर 96 देशों के सहयोग की शुरुआत है. ये 96 देश वो हैं जहां बिग कैट पाए जाते हैं. सात बिग कैट होते हैं और इनमें से 5 भारत में पाए जाते हैं. शेर, बाघ, तेंदुआ, snow leopard, चीता, जगुआर और प्यूमा, जितने भी एशियाटिक लायन हैं - 800- वो भारत में ही पाए जाते हैं. देखें पूरी रिपोर्ट.