Electrophysiology: आज के दौर में दिल की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं और ऐसे में मेडिकल टेक्नीक का महत्व और भी बढ़ जाता है. इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी एक एडवांस मेडिकल तरीका है, जिसका उपयोग दिल की धड़कन से जुड़ी समस्याओं को डायग्नोस करने और इलाज में किया जाता है. यह प्रक्रिया डॉक्टरों को दिल की इलेक्ट्रिक एक्टिविटी को समझने और अनियमित धड़कन (Arrhythmia) को कंट्रोल करने में मदद करती है. आइए डॉक्टर से जानते हैं कि इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी क्या है और यह दिल की बीमारियों को दूर रखने में कैसे सहायक है.