America President Donald Trump के H-1B Visa पर भारी फीस लगाने के बाद चीन ने K Visa नामक एक नई वीजा कैटेगरी शुरू करने का फैसला किया है। इस वीजा के माध्यम से चीन दुनिया भर के युवा वैज्ञानिकों और तकनीकी प्रोफेशनल्स को आकर्षित करने की योजना बना रहा है। यह वीजा शिक्षा संस्कृति विज्ञान तकनीक और व्यवसाय जैसे क्षेत्रों में अवसरों को बढ़ावा देगा।