रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पाकिस्तान कि तरफ से शांति कि किसी भी बात को गंभीरता से लिया जाएगा. दरअसल कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष जेनरल कमर बाजवा ने कहा था कि भारत पाकिस्तान के बीच विवादों को बातचीत से ही हल किया जा सकता है. ये पहली बार है कि पाकिस्तान सेना बातचीत की तरफदारी करती नजर आई. दशकों से ये ही धारणा रही है कि पाकिस्तान सेना भारत से कोई बातचीत नहीं चाहती और ये सब जानते हैं कि पाकिस्तान में लोकतांत्रिक सरकार के बावजूद होता वही है जो सेना चाहती है. तो सेना का शांति की बात करना मायने रखता है, लेकिन क्या इसे गंभीरता से लिया जा सकता है, क्योंकि पाकिस्तानी सेना कहती कुछ है कर कुछ और रही है.