SC On Stray Dogs: लखनऊ की डॉ. विशाखा, जो अपने फार्म हाउस में 400 कुत्तों की देखभाल करती हैं, ने सुप्रीम कोर्ट के आवारा कुत्तों पर ताजा फैसले पर अपनी राय दी। वे इस फैसले से काफी हद तक संतुष्ट हैं, लेकिन दो सवाल उठाए: फीडिंग सेंटर्स बनने तक कुत्तों को खाना कैसे मिलेगा? और 'हिंसक' कुत्ते की परिभाषा कौन तय करेगा? डॉ. विशाखा का कहना है कि कुत्तों का व्यवहार लोगों पर निर्भर करता है, इसलिए हिंसकता की स्पष्ट गाइडलाइंस जरूरी हैं