26/11 Mumbai Attack: मुंबई में आतंकी हमले के दौरान सबसे लंबा ऑपरेशन कोलाबा के होटल ताजमहल में चला. इस होटल में चार पाकिस्तानी आतंकियों ने 59 घंटे तक खून खराबा किया और होटलके कई हिस्सों आगजनी की। हमारे सहयोगी जितेंद्र दीक्षित हमला होने के कुछ मिनट बाद ही वहां पहुंचने वाले सबसे पहले पत्रकार थे। जीतेंद्र ने बात की पंचराज सिंह से जो गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा टापू के बीच चलने वाली मोटरबोट कंपनी के मैनेजर हैं। पंचराज ने बताया कि जब हमला शुरू हुआ तब वहां क्या मंजर था।