Suryakumar Yadav NDTV EXCLUSIVE: एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला गया. जहां टीम इंडिया पांच विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही. पाकिस्तान के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने NDTV के साथ हुई खास चर्चा के दौरान पाकिस्तान की हरकतों का जवाब देते हुए कहा, 'हमने केवल मैच जीतने पर ध्यान केंद्रित किया. हमारे लिए खास बात ये है कि हमने एशिया कप का खिताब जीत लिया है. लास्ट में ट्रॉफी आई या नहीं आई. हम एशिया कप जीत गए ये हमारे लिए बड़ी उपलब्धि थी.' #indvspak #suryakumaryadav #rinkusingh #indiancricketteam #mohsinnaqvi #indvspakfinal #asiacup2025