'विपक्ष की राजनीति करना बहुत मुश्किल": कांग्रेस से अशोक चव्हाण के इस्तीफ पर सुप्रिया श्रीनेत

  • 2:24
  • प्रकाशित: फ़रवरी 12, 2024
अशोक चव्हाण ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. चव्हाण के इस्तीफे पर सुप्रिया श्रीनेत ने बात करते हुए कहा कि आज विपक्ष की राजनीति करना बहुत मुश्किल है. अगर आपके पास मजबूत दम और हौसला नहीं है तो आप विपक्ष की राजनीति नहीं कर सकते. यह सरकार ED, इनकम टैक्स हर तरह की एजेंसी का दबाव और कई तरह के प्रलोभन करती है. किसी पर एजेंसी का दबाव है तो किसी को कई तरह का प्रलोभन. वहीं किसानों के आंदोलन पर सुप्रिया ने कहा कि देश में MSP सुनिश्चित करने के लिए एक नया कानून बनना चाहिए.

संबंधित वीडियो