हिंडनबर्ग केस में सुप्रीम कोर्ट के पैनल ने अदाणी ग्रुप को क्लीन चिट दे दी है. पैनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि पहली नजर में अदाणी ग्रुप ने किसी भी कानून की अनदेखी नहीं की. इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट के वकील नितिन मेश्राम ने अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि SC पैनल की रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप पर निवेशकों का भरोसा रिस्टोर हुआ है.