"पुरानी संसद को कहा जाए संविधान सदन": संसद के सेंट्रल हॉल संबोधन में पीएम मोदी

  • 38:49
  • प्रकाशित: सितम्बर 19, 2023
पीएम मोदी ने सेंट्रल हॉल में संबोधन में कहा क‍ि आज हम विकसित भारत के संकल्‍प को दोहराने,संकल्‍पबद्ध होने और उसको पूरा करने के प्रति जुटने के लिए नए संसद भवन में जाएंगे. संविधान ने यहां आकार लिया. 1947 में अंग्रेजी हुकुमत ने सत्‍ता हस्‍तांतरण किया. उस प्रकिया का भी साक्षी ये सेंट्रल हॉल है. इसी हॉल में भारत के तिरंगे, राष्‍ट्रगान को अपनाया. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पुराने संसद को संविधान सदन कहा जाए.

संबंधित वीडियो