प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले कहा कि सर्दी में देरी हो रही है लेकिन राजनीतिक गर्मी बढ़ रही है. विधानसभा चुनावों के नतीजे लोगों के कल्याण, देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध लोगों का उत्साहवर्द्धन करने वाले हैं. जो लोग महिलाओं, युवाओं, किसानों, गरीबों की चार ‘जातियों’ के सशक्तीकरण के सिद्धांत पर चलते हैं उन्हें जबरदस्त समर्थन मिलता है.