Lok Sabha Elections में West Bengal से Mahua Moitra के चुनाव लड़ने पर क्या बोलीं Aparajita Sarangi?

Lok Sabha Elections 2024 में महुआ मोइत्रा पश्चिम बंगाल से चुनाव लड़ रही है. इस पर महुआ के खिलाफ चल रहे केस में Ethics Committee की सदस्य Aparajita Sarangi ने कहा महुआ मत्रा पढ़ी लिखी महिला है और विदेश में भी उन्होंने काम किया है मेरी अच्छी मित्र भी रही हैं लेकिन उनके साथ जो हुआ मुझे कहीं ना कहीं लगता है की उन्होंने इस स्थिति को आमंत्रित किया था.

संबंधित वीडियो