Indian T-20 टीम के Captain Suryakumar Yadav पर Fine लगने की चर्चा हैं. वजह है Asia Cup 2025 में Pakistan के खिलाफ मैच के बाद उनकी एक टिप्पणी. इस टिप्पणी को लेकर Pakistan Cricket Board (PCB) ने ICC से शिकायत की थी, जिसके बाद सूर्यकुमार की सुनवाई हुई. सुनवाई अब पूरी हो चुकी है. लेकिन अभी तक ICC की तरफ से कुछ भी बयान नहीं आया है. हालांकि Media में तरह तरह की बातें चल रही हैं. तो क्या है इस मामले की सच्चाई. और अभी की सही स्थिति क्या है. जानिए Dubai से क्रिकेट एक्सपर्ट बोरिया मजूमदार और डॉ. विमल मोहन से