Donald Trump की Hamas को खुली धमकी के मद्देनजर 20 जनवरी के बाद West Asia में क्या हो सकता है?

  • 3:31
  • प्रकाशित: दिसम्बर 03, 2024

Trump Threatens Hamas: 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हुए हमास के खूनी हमले के बाद से इजरायल का हमास और हिज्बुल्लाह के साथ जंग जारी है। तब हमास के सबसे घातक हमले में इजरायल के 1200 लोग मारे गए थे जिनमें 360 से ज्यादा युवक थे। इसके जवाब में इजरायल ने गाजापट्टी को हमला करके वीरान कर दिया। लेकिन इजरायल अपने करीब 100 बंधकों को हमास से छुडा नहीं पाया। लेकिन अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को खुली धमकी दी है कि इजरायल के बंधकों को रिहा करो नहीं तो अंजाम काफी बुरा होगा।

संबंधित वीडियो