न्यायिक देरी के सवाल को अक्सर हम धारणा के स्तर पर ही समझते हैं. क्यों देरी होती है इसके कारणों पर कम चर्चा होती है. क्या जज साहब की ग़ैर हाज़िरी के कारण देरी हुई, या वकील साहब ने बार-बार अकारण स्थगन आदेश ले लिया, या वकील ही हाज़िर नहीं हुए, या अदालत के पास वाकई इतने मामले होते हैं कि हर केस पर जिनता समय देना चाहिए उतना होता ही नहीं है. विधि लीगल सेंटर ने पता लगाने की कोशिश की है कि सबसे अधिक देरी किस कारण से होती है. अडजर्नमेंट यानी स्थगन आदेश के कारण होती है. अडजर्नमेंट सबसे बड़ा कारण निकला है.