भारतीय चुनाव में युवाओं की भूमिका हमेशा से ही अहम रही है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सभी पार्टियां युवाओं को लुभाने में जुट गई हैं. इस बार युवाओं में बढ़ती बेरोज़गारी अहम मुद्दा बना हुआ है. इसी बीच हमारे सहयोगी सोहित मिश्रा महाराष्ट्र के कोल्हापुर में शिवाजी यूनिवर्सिटी पहुंचे जहां उन्होंने युवाओं से बातचीत की और युवाओं के मुद्दे क्या हैं ये जानने की कोशिश की. सुनते है युवा वोटरों का क्या कुछ कहना है.