Mahakumbh 2025 Telegram Videos: सोशल मीडिया और इंस्टेंट मैसेजिंग के दौर में टेलीग्राम ऐप एक बार फिर विवादों के केंद्र में है। पिछले दिनों महाकुंभ में महिलाओं के स्नान के वीडियो और तस्वीरें वायरल हुईं, और यह भी सामने आया कि इनकी सौदेबाजी की गई। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह पहली बार नहीं है जब टेलीग्राम विवादों में आया है। पहले भी पेपर लीक, फिल्में लीक और आतंकवाद से जुड़े मामलों में इस ऐप का नाम सामने आ चुका है। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या भारत में टेलीग्राम पर सख्त एक्शन का वक्त आ गया है?